कभी कभी
कभी कभी
ऐसा भी होता है
हम आते हैं
जिन्दगी की नुमाइशों को
साझा करने
जिन्दगी की
हैरानियों के साथ
हम बढ़ते जाते हैं
आगे
आगे
जिन्दगी भी चल रही है
कदम से कदम मिलाते
कभी अँधेरे आगे हैं
कभी उजाले आगे हैं
कभी अँधेरे पीछे हैं
कभी उजाले पीछे हैं
जिन्दगी की
हैरानियों के साथ
हम बढ़ते जाते हैं
आगे
आगे
जिन्दगी की नुमाइशों को
साझा करने कभी कभी
ऐसा भी होता है ...
कविता अच्छी है।...यदि यह आपकी मौलिक कविता है तो About Me में लिखी टीप हटा दें। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDelete