Saturday, 13 November 2010











उम्र के ठहराव
जिन्दगी गुजरने के चिन्ह
गुजरा हुआ कल
आने वाला कल
रास्तों के निशां
मंजिल की पहचान
गुजरे हुए पल
आने वाले पल
इससे भी बढ़ कर
यादों के निशां
कुछ भी पता नहीं चलता
बस
उम्र गुजरने के निशां
जिस्म के रोयें रोयें में नजर आते हैं

1 comment:

  1. उम्र गुजरने के निशां
    जिस्म के रोयें रोयें में नजर आते हैं
    वाह-वाह बहुत खूब्।
    अच्छी लगी जिस्म की ये सारी व्याख्या....

    ReplyDelete